23  मार्च 2022 शहीद दिवस के पावन अवसर पर  इंटरग्लोब ह्यूमन राइट्स फोरम ने जनपद महोबा के  ग्राम सालट  एवं ग्राम मझवारा में चौपाल और शिविर लगाकर उपस्थित जनसमूह को मानवाधिकारों के प्रति अवगत कराया सर्वप्रथम ग्राम सालट पर  इंटरग्लोब ह्यूमन राइट्स फोरम  का  प्रतिनिधि मंडल सुबह  11:00 बजे ग्राम सालट पहुंचा वहां पर फोरम को सूचना मिली थी कि  ग्रामीणों को पेयजल की सुविधा नहीं मिल रही है।  पेयजल के लिए उन्हें अधिक संघर्ष करना पड़ रहा है फोरम ने तत्काल ग्राम सालट जाकर स्थिति को समझने का और उसके निवारण करने का लक्ष्य लिया। 23 मार्च 2022 को राष्ट्रीय अध्यक्ष लतीफ़ खान  की अगवाई में 7 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ग्राम सालट तहसील चरखारी जनपद महोबा (उत्तर प्रदेश ) पहुंचा। गांव में प्रथम दृष्ट्या  प्रवेश करते ही फोरम के सदस्य वहां की सूखे की भयावह  स्थिति देखकर हतप्रभ रह गए. उन्होंने देखा एक वृद्ध  अपने सिर पर 25 लीटर की केन 2 किलोमीटर दूर से पानी भर कर ला रहा है.  पूछने पर उसने अपना वृत्तांत रोते हुए सुनाया  कि विगत कई वर्षों से यहां कोई सुध लेने वाला नहीं है गर्मी आते ही पीने के लिए लोग तरसते हैं जानवरों का हाल अति दयनीय था .पशु-पक्षी पानी के अभाव में दम तोड़ रहे थे प्रतिनिधिमंडल गांव के अंदर प्रवेश किया घर घर जाकर लोगों से और जानकारी इकट्ठा की हर जगह पानी की त्राहि-त्राहि ही सुनाई दे रही थी आलम यह था कि लोग अन्य किसी को पानी के लिए पूछना भी उचित नहीं समझ रहे थे समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे अधिकारियों तक उनकी बात नहीं पहुंच रही थी. गांव का प्रधान भी अपनी असमर्थता व्यक्त कर रहा था उसका कहना था कि गांव में कोई भी बोल सफल नहीं है और अन्य प्रकार का कोई भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है लोगों को दूर से ही मुश्किल से पानी मिल पाता है.क्रमशः…….